
* जिले के 28 विद्यार्थी जाएंगे दिल्ली
अमरावती /दि.19- जिला परिषद शालांतर्गत होनहार विद्यार्थियों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने पहल करते हुए उन्हें मराठी नववर्ष के पर्व पर दिल्ली का हवाई सफर करवाने का निर्णय लिया है. 25 से 27 मार्च के दौरान जिले के 28 विद्यार्थी ट्रेन का सफर करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली सहल करने के बाद सीधे विमान से नागपुर होते हुए अमरावती लौटेंगे.
छात्रवृत्ति परीक्षा, एनएनएमएस परीक्षा, मेरी शाला सुंदर शाला अंतर्गत विविध होनहार विद्यार्थियों का इस सहल के लिए चयन किया गया है. 14 पंचायत समिति के प्रत्येकी दो विद्यार्थियों का इस सहल के लिए चयन हुआ है. सहल के दौरान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने के लिए 4 शिक्षक-शिक्षिका भी साथ रहने वाले है. इस सहल में दिल्ली के विविध प्रेक्षणीय, राष्ट्रीय स्मारक, ऐतिहासिक व प्रशासकीय स्थलों को भेंट देने वाले है. राष्ट्रपति भवन, लाल किला, संसद भवन, राजघाट, कुतुब मिनार आदि विख्यात स्थलों सहित दिल्ली की कुछ शालाओं को यह विद्यार्थी भेंट देने वाले है. जिले की इतनी बडी संख्या में दिल्लीवारी करने का यह पहला अवसर है. इसके लिए शिक्षणाधिकारी अरविंद मोहरे, उपशिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, विस्तार अधिकारी अशफाक अहमद आदि परिश्रम कर रहे है.
* तीन दिवसीय सहल
25 मार्च को मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा इस सहल को हरी झंडी देने वाली है. सुबह रेल से सफर कर सभी विद्यार्थी दिल्ली पहुंचेंगे. तीन दिन और दो रात सहल कर दिल्ली के ऐतिहासिक व विविध स्थलों का अभ्यास कर वापिस दिल्ली से नागपुर विमान से पहुंचेंगे.
* गुणवत्ता का तोहफा – संजीता मोहपात्रा
जिला परिषद के विद्यार्थियों ने विविध स्पर्धात्मक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इस सफलता के तोहफे के रुप में दिल्ली की हवाई सफर ग्रामीण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को करवाया जाएगा. जिला परिषद का यह अनोखा तोहफा उनके लिए रहेगा, ऐसा सीईओ संजीता मोहपात्रा ने कहा.