अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

31 मार्च से नहीं, 9 अप्रैल को शुरु होगी अमरावती से हवाई सेवा

अभी डीजीसीए की ओर से ऑपरेटिंग लाईसेंस मिलना बाकी

* मुंबई के लिए रोजाना सुबह केवल एक फ्लाईट होगी शुरु
* सुबह 8 बजे मुंबई से विमान आएगा और वापिस जाएगा
* एटीआर-78 प्लेन की उडान के समय का नियोजन शुरु
अमरावती/दि. 11 – गत रोज राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार ने राज्य विधान मंडल में वर्ष 2025-26 हेतु राज्य का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि, आगामी 31 मार्च से अमरावती विमानतल को विधिवत शुरु करते हुए अमरावती से मुंबई हेतु नियमित हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. जिसके तुरंत बाद अब यह जानकारी सामने आई है कि, फिलहाल तक अमरावती विमानतल को डीजीसीए की ओर से विमान सेवा शुरु करने हेतु ऑपरेटिंग लाईसेंस ही नहीं मिला है. जिसके मिलने के लिए थोडा और वक्त लग सकता है. ऐसे में 31 मार्च से अमरावती विमानतल पर हवाई सेवाएं शुरु होना फिलहाल थोडा मुश्कील बताया जा रहा है तथा यह मुहूर्त थोडा आगे टल सकता है.
उल्लेखनीय है कि, दैनिक अमरावती मंडल ने इसके पहले ही बेहद विश्वसनीय सूत्रों के जरिए खबर प्रकाशित की थी कि, अमरावती विमानतल को 9 अप्रैल को पहली कमर्शियल फ्लाईट मुंबई हेतु रवाना होगी और अमरावती से 9 अप्रैल से ही नियमित हवाई उडाने का सिलसिला शुरु होगा. जिसे लेकर महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण (एमएडीसी) द्वारा डीजीसीए से ऑपरेटिंग लाईसेंस हासिल करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे है. साथ ही अन्य सभी आवश्यक कामों को भी पहली प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही यह उम्मीद भी जताई गई थी कि, आगामी एक माह के भीतर डीजीसीए से ऑपरेटिंग लाईसेंस हासिल करने के साथ ही अन्य सभी आवश्यक कामों को पूरा करते हुए 9 अप्रैल से हवाई उडानो को शुरु कर दिया जाएगा. परंतु इसी बीच गत रोज राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए डेप्युटी सीएम व वित्तमंत्री अजित पवार ने अमरावती विमानतल को लेकर एक बडी घोषणा करते हुए 31 मार्च को अमरावती विमानतल के उद्घाटन की बात कही. जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगे कि, 31 मार्च से ही अमरावती विमानतल से मुंबई हेतु कमर्शियल फ्लाईट शुरु कर दी जाएगी. लेकिन अब इसे लेकर एमएडीसी द्वारा स्पष्टिकरण जारी किया गया है कि, फिलहाल अमरावती विमानतल को डीजीसीए की ओर से फ्लाईंग ऑपरेशन्स हेतु हरी झंडी नहीं मिली है. जिसके जल्द ही मिल जाने की पूरी उम्मीद है. संभवत: इसे ध्यान में रखते हुए ही डेप्युटी सीएम पवार ने 31 मार्च के बाद कभी भी अमरावती विमानतल से नियमित हवाई उडाने शुरु करने की बात कही हो, परंतु इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि, 31 मार्च से ही अमरावती विमानतल के जरिए नियमित हवाई उडाने शुरु हो जाएगी. बल्कि इसमें कुछ दिनों का अतिरिक्त समय भी लग सकता है.
इसके साथ ही विश्वसनीय सूत्रों के जरिए यह जानकारी भी सामने आई है कि, फिलहाल अमरावती से मुंबई आने-जाने हेतु दिनभर के दौरान केवल एक फ्लाईट की सेवा ही उपलब्ध रहेगी. जिसके तहत सुबह 8 बजे के आसपास मुंबई से एअर विस्तारा की एटीआर-78 विमान की फ्लाईट अमरावती विमानतल पर पहुंचेगी और फिर इसी विमान के जरिए मुंबई हेतु फ्लाईट 8.30 बजे के आसपास रवाना होगी. हालांकि अभी फ्लाईट के टाईम टेबल का अधिकारिक रुप से नियोजन नहीं हुआ है. जिस पर विमानतल प्राधिकरण द्वारा डीजीसीए का मार्गदर्शन लेते हुए विचार किया जा रहा है. साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि, चूंकि इस समय अमरावती विमानतल पर नाईट लैंडींग तथा रात के समय विमानों को खडा रखने हेतु हैंगर की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते फिलहाल शाम के वक्त मुंबई से अमरावती फ्लाईट शुरु करने का कोई नियोजन नहीं किया गया है. ऐसे में विमानतल के शुरु होने के बाद दिनभर के दौरान अमरावती से मुंबई आने व जाने हेतु केवल एक ही फ्लाईट की सुविधा उपलब्ध होगी, ऐसी जानकारी सामने आई है. साथ ही पता चला है कि, आगे चलकर जब अमरावती विमानतल पर अन्य सेवाओं व सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा तब सुबह के वक्त मुंबई जाने और रात के वक्त मुंबई से वापिस आने हेतु फ्लाईट शुरु करने पर विचार किया जाएगा. साथ ही फिलहाल यह लगभग तय हो चुका है कि, आगामी 31 मार्च को अमरावती विमानतल से पहली कमर्शियल फ्लाईट का उडान भरना काफी हद तक मुश्कील है और संभवत: 9 अप्रैल को ही अमरावती से मुंबई हेतु पहली कमर्शियल फ्लाईट उडान भरेगी.

Back to top button