
अमरावती /दि.27– अमरावती से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या विमानसेवा शुरु की जाये, ऐसी मांग सुधीर देशमुख मित्र परिवार द्वारा उड्डयन मंत्री व सभी संबंधितों से निवेदन सौंपकर की गई.
निवेदन में कहा गया कि, अमरावती शहर से अयोध्या के लिए सीधे रेल्वे व बस की व्यवस्था नहीं है. नागपुर से कुछ गाडियां उपलब्ध है. किंतु आरक्षण मुश्किल से मिल पाता है. शहर के भाविक अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए उत्सुक है. इसमें ज्येष्ठ नागरिकों का समय भी बचेगा और रोजगार के अवसर के साथ पर्यटन को भी बढावा मिलेगा. अमरावती से शुरु की गई विमानसेवा का लाभ अमरावती के अलावा यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा जिले के भाविकों को भी मिलेगा, जिसमें अमरावती विमानतल से अयोध्या के लिए सीधे विमानसेवा उपलब्ध कराए, ऐसी मांग सुधीर देशमुख मित्र परिवार की ओर से की गई.
निवेदन सौंपते समय सुधीर देशमुख के नेतृत्व में शंभू ढोले, वैदेही अणे, राजाभाउ गायल, अरुण मोहितेकर, डॉ. प्राचार्य अरविंद देशमुख, डॉ. शर्मिला देशमुख, प्रा. राम देशमुख, प्रा. रेणुका देशमुख, मधुसुदन पंडित, डॉ. रमेश मुंडले, प्रमोद पंडित, डॉ. मधुसुदन पांडे, दिनेश पांडे, सुनील पांडे, नवीन उंडे, डॉ. श्रद्धा उंडे, सुजाता पांडे, शेवली इंदा पवार, दिपाली काले, मुकूंद देशमुख, अविनाश लिमदेव, शांतू मोकासी, महादेव वानखडे, पूर्व न्यायाधीश सुदाम देशमुख, शरद देशपांडे, ज्योति निमजे, मंजू अडवानी, सुरेश नांदूरकर, ज्येष्ठ नागरिक मंडल अमरावती सुनील देशमुख, अजय पवार, मिलिंद देशपांडे, नंदू जोशी, गणेश जोशी, ज्ञानेश्वर बुध, शंकर बानोकर, शरद तरमन, राजू चापे, बापू देशपांडे, सागर तांबे, पंकज रामसे, श्रृति मुले, प्रा. सारंग रघुवंशी, सदुभाउ पुंशी, आशा देशमुख, नितिन वैद्य, राज पंढरपुरकर, दीपक पिंजरकर, एड. जयंत जोशी, गजानन पलसोदकर, संजय जोगलेकर, विजय जोशी, मोहनलाल मानधनी, एड. अलका मूल, अलका दलाल, सुलभा गढीकर उपस्थित थे.