बेलोरा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी विमानों की उडान
सांसद बोंडे के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया जवाब
रन-वे और सुरक्षा दीवार पर खर्च हुए है 53 करोड रूपये
अमरावती-/दि.2 राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने गत रोज राज्यसभा में बेलोरा विमानतल के विस्तार व विकास का मुद्दा उपस्थित करते हुए तारांकित प्रश्न पूछा था. जिसके जवाब में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया लिखीत जवाब देते हुए बताया कि, इस हवाई अड्डे को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती ‘उडान’ योजना में शामिल किया गया है और बहुत जल्द इस हवाई अड्डे से यात्री विमानों की उडान शुरू होगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यह जानकारी भी दी कि, महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास निगम द्वारा बेलोरा हवाई अड्डे के विकास हेतु 75 करोड रूपये आवंटित किये गये है. जिसमें से 30 जून तक बेलोरा विमानतल पर 53 करोड रूपये खर्च किये जा चुके थे. इसमें से करीब 35 करोड रूपये बेलोरा विमानतल के रन-वे पर खर्च किये गये है. वही शेष रकम से विमानतल की सुरक्षा दीवार बनाने के साथ-साथ अन्य कुछ काम किये गये.
बता दें कि, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अमरावती से देश के सभी प्रमुख महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने और बेलोरा विमानतल के विकास को लेकर राज्यसभा में तारांकित प्रश्न उपस्थित किया गया. जिसके जवाब में केंद्रीय उड्डयन मंत्री द्वारा बताया गया कि, एक एअरलाईन्स कंपनी ने अमरावती-मुंबई-अमरावती विमानसेवा शुरू करने को लेकर हामी भरी है और जल्द ही इस कंपनी द्वारा इस हवाई मार्ग पर अपनी विमानसेवा को शुरू कर दिया जायेगा. ऐसे में अब यह उम्मीद बंधती नजर आ रही है कि, बेलोरा विमानतल से नियमित हवाई सेवा शुरू होने को लेकर अमरावतीवासियों द्वारा किया जा रहा इंतजार बहुत जल्द खत्म हो जायेगा और यहां के आसमान में विमानों की आवाजाही दिखाई देनी शुरू हो जायेगी.
बता दें कि, बेलोरा विमानतल का स्वामित्व महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास है. जिसके द्वारा इस विमानतल के विस्तार व विकास के लिए युध्दस्तर पर काम किया जा रहा है. साथ ही अब नागरी उड्डयन मंत्रालय द्वारा दिये गये जवाब से भी यह स्पष्ट हो गया है कि, केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भी बेलोरा एयरपोर्ट के मामले को गंभीरता से लिया गया है. जिसके तहत महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा चयनीत एयरलाईन्स को तुरंत ही बेलोरा विमानतल से हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिये गये है.