अमरावतीमहाराष्ट्र

विमानसेवा से मेलघाट के विकास को मिले गति

भारत गणेशपुरे ने व्यक्त की अपेक्षा

अमरावती /दि.18– चिखलदरा व मेलघाट यह विकास की दृष्टि से वंचित रहा क्षेत्र है. वह विकसित हो और पर्यटन बढाने की दृष्टि से अमरावती हवाई अड्डे का अधिक से अधिक किस तरह लाभ होगा, यह देखना महत्वपूर्ण है, ऐसी अपेक्षा विख्यात अभिनेता भारत गणेशपुरे ने व्यक्त की है.
मेलघाट की क्षमता काफी बढी है. किसी भी अन्य क्षेत्र से मेलघाट में अनेक महत्वपूर्ण स्थल है. इस कारण इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रीत करना काफी आवश्यक है. हवाईअड्डे के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटक मेलघाट में किस तरह पहुंचेंगे इस ओर ध्यान केंद्रीत करना आवश्यक है. हवाई अड्डे की सेवा अधिक से अधिक लोगों को मिल सके तथा सभी को सुविधा की हो, इस दृष्टि से शासन ने विमानसेवा की समयसारिणी बाबत उचित निर्णय लेना चाहिए, ऐसा अनुरोध भारत गणेशपुरे ने किया है. अमरावती से विमानसेवा की शुरुआत होना यह काफी अभिमान और गौरवास्पद बात है. इसमें कोई संदेह नहीं है. उद्योग बढाने की दृष्टि से भी वह महत्वपूर्ण निर्णय है. विमानसेवा शुरु होने से बडे उद्योजक तथा व्यापारियों को कम समय में सफर कर अपना महत्व का समय बचाने में सहायता होगी. यह काफी अच्छी बात हुई है, ऐसा भी भारत गणेशपुरे ने कहा.

Back to top button