अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बदलापुर की घटना को लेकर एआईएसएफ का प्रदर्शन

इर्विन चौराहे पर किया घटना का निषेध

अमरावती/दि.22- ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की तरफ से बदलापुर की घटना को लेकर इर्विन चौराहे पर निषेध प्रदर्शन किया गया. प्राध्यापक डॉ. रंजना इंगोले के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया.
बदलापुर और कोल्हापुर में हुई निंदनीय घटना के निषेधार्थ भारतीय महिला ऑल इंडिया फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आज दोपहर 12 बजे इर्विन चौराहे पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं पर अत्याचार दूर करने, आजादी से जीने देने, महिलाओं पर होने वाले हिंसाचार को दूर करने आदि नारे लगाए गए. साथ ही केंद्र और राज्य की सरकार के विरोध में भी जोरदार नारे बाजी की गई. इस अवसर पर शालेय छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थी. आंदोलन में प्रा. रंजना इंगोले, रोहन शेंडे, निहीरा ससाने, होलिका कारले, गौरी मेटकर, रिध्दी गजभिये, मनीषा कैथवास, चैताली सोलंके, समीक्षा मारवे, सारीका जामुनकर, कविता ठाकरे, शिवानी भूसुम, गौरव मसराम, वैभव धुफसे, गौरव राऊत, वेदांत कोल्हे, सातेश पठारे, जितेश खोट, अर्थव चर्जन, पायल कस्तुरे, सृष्टी हिवराले, संजना खाफसे, सोनू खाफसे, वैष्णवी खडसे, मिनाक्षी भिलावेकर, दिक्षा भागवत, संजीवनी चौहान, समीक्षा मार्वे, अरबाज पठान, दया मकेश्वर, वैष्णवी इंगले, एकता ठोंबरे, सायली दर्येकर, श्रृति इंगले, लक्ष्मी भोसले, प्रंजली जोगे, मो. आवैज, यशवर्धन भगत, यश चोखंडे, साहिल कामले, निश्चय पथोरे सहित अनेक विद्यार्थी व नागरिकों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button