अमरावतीमहाराष्ट्र

एआईएसएफ का कलेक्ट्रेट पर हल्लाबोल आंदोलन

केंद्रीय बजट की जलाई होली, डफली बजाकर किया निषेध

अमरावती/दि.7– स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष एआईएसएफ के कार्यकर्ताओंं ने केंद्रीय बजट को विद्यार्थी विरोधी बताते हुए डफली बजाकर केंद्र सरकार का निषेध किया. साथ ही केंद्रीय बजट की होली जलाई. इसके साथ ही एआईएसएफ द्वारा कुलगुरु एवं शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जारी यूजीसी के निर्देशों को पीछे लिये जाने की मांग भी की गई.
इस आंदोलन में एआईएसएफ के सिनेट सदस्य कैलाश चव्हाण, राज्य सचिव प्रतीक्षा ढोके, करण वानखडे, सागर घोथिल, दीप सावले, सुप्रीय राउत, वेदांत कोल्हे, सतीश पठारे व गौरी घुरडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button