अमरावतीमहाराष्ट्र

आइटक आशा व गटप्रवर्तक संगठन का तहसील में विजयी सम्मेलन संपन्न

आशा व गट प्रवर्तकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ठेका पध्दती की तरह वेतन देने, पेन्शन व भाऊबीज देने की रखी मांग

अमरावती/दि.7- शनिवार 5 अक्तूबर को अचलपुर तहसील में आशा व गटप्रवर्तक संगठन आइटक का विजय सम्मेलन यहां के गांधी पुल स्थित सभागृह में आयोजित किया गया था. इस समय सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्षा योगिता गोरले ने की प्रमुख अतिथी के रुप में पूर्व पार्षद संजय टट्टे अचलपूर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तालुका सचिव धंनजय मस्के व प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक जिला उपाध्यक्ष ललिता सहारे व संचालन कांचन भेंडे ने किया. कार्यक्रम में अनेक आशा व गटप्रवर्तक बहनों ने अपनी भावना व्यक्त की. संगठन के नेतृत्व में किए गए आंदोलन पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख अतिथी के हाथों दीप प्रज्वलन कर क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले व महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा क अभिवादन कर की गई. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तालुका सचिव धंनजय मस्के ने कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक लोकनेता भाई सुदामकाका देशमुख के कार्यो पर प्रकाश डाला. प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख ने संबोधित करते समय आशा व गटप्रवर्तकों के कार्यो, मांगो व आंदोलन के बारे में जानकारी दी तथा न्याय मिलने तक आंदोलन शुरू रहने की बात भी कही. कार्यक्रम के अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके कार्य व आंदोलन में हमेशा आगे रहने की बात कही. इस समय तहसील पदाधिकारी चयन करते हुए तहसील अध्यक्ष के रुप में योगिता गोरले व सचिव केरुप में सत्वशीला तायडे का चयन किया गया. कार्यक्रम में लता कडु, कविता नलकांडे, सुषमा व्यवहारे, सरिता सदनशिव, किरण मानकर, छाया गडेकर. कल्पना रुपनारायण, कविता लोखंडे, मेघाली जुनघरे.विशाखा भोवते, वनिता नवलकर, प्रेमा तट्टे, मंगला वाटाणे, अल्का तायडे, अनिता डांगे सहित बडी संख्या में आशा व गटप्रवर्तक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button