अमरावती

अजब गजब नगर प्रशासन

मुख्य प्रवेश द्वार बना पार्किंग स्थल

परतवाड़ा/अचलपुर/दी ६-स्थानीय नगर पालिका अचलपुर का मुख्यालय इन दिनों नपा के पदाधिकारियों,नगर सेवको सहित रसूखदार नागरिको की सुरक्षित पार्किंग स्थली बन चुका है.पिछले छह महीनों से परतवाड़ा स्थित मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही बड़ी-बड़ी कार व अन्य चौपहिया वाहन खड़े रहते है.कई व्यापारी और नागरिक सेफ पार्किंग समझकर नगर पालिका प्रांगण में अपने वाहन खड़े कर निश्चिंत हो जाते है.देखभाल पप्पू करेंगा की तर्ज पर कुछ नपा पदाधिकारी अपनी खाला का माल है मान यहां वाहन खड़े कर निकल पड़ते है.
मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही वाहन खड़े होने से नगर पालिका में अपना जरूरी काम निपटाने आते लोगो को नाहक परेशानी होती है.आतेजाते दुपहिया वाहन को प्रवेश द्वार से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.इस बारे में मुख्याधिकारी,अधीक्षक और अन्य किसी भी अधिकारी को कोई भी सख्त नियमावली बनाने की फुर्सत नही है. वाहन इस तरह बेतरतीब खड़े रहते है कि पैदल आते किसी सामान्य व्यक्ति को भी घुमफिरकर संबंधित ऑफिस तक पहुंचना पड़ता है.त्रस्त नागरिको द्वारा योग्य कार्रवाई की मांग की जा रही है.
Back to top button