अमरावतीमहाराष्ट्र
अजल्फा व अरसला ने रखा पहला रोजा

अंजनगांव सुर्जी-मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान महीना शुरु हो गया है. इस पवित्र माह में जहां बडे लोग रोजा रख रहे है, वहीं बच्चे भी पीछे नहीं. तहसील के कापूसतलणी निवासी आठ वर्षीय अजल्फा तहेरिम एवं सात वर्षीय अरसला तहेरीम ने पहला रोजा रखा.