अमरावती

राष्ट्रीय कुशलता स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अजय चव्हाण का सत्कार

अमरावती/ दि.11 – तहसील के बोरगांव धर्माले ग्रामपंचायत कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में राष्ट्रीय कुशलता स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अजय चव्हाण के शिवसेना की ओर से सत्कार किया गया. हाल ही में विशाखापट्टनम में हुई राष्ट्रीय कुशलता स्पर्धा में अजय चव्हाण ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश में पहला स्थान हासिल किया. जिसके चलते शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख व पूर्व पंचायत समिति सभापति आशिष धर्माले के हाथों शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर सरपंच जोशिला राउत, दापुरकर, अमोल तसरे, उमेश मोहोड, कार्तिक गजभिये, दिलीप चव्हाण, अरुण धर्माले, दामोदर पारोदे, भागवत धर्माले, वीरेंद्र भालेराव, प्रणय धर्माले, शुभम भालेराव, योगेश तायडे, रोशन पेढेकर, वैभव चांदेकर, संकेत विंचुरकर, मनोज तिकांडे, प्रणव पवार, निलेश तायडे, नारायण भालेराव, रमेश धर्माले, मंगेश धर्माले, सचिन तिकांडे, सचिन चव्हाण, अनिकेत ताथोडे, मनोहर मोहोड, अरुण चांदेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button