अमरावतीमहाराष्ट्र

अजय पवार का नाम डिलिट

पहुंचे कलेक्टर के पास

अमरावती/ दि. 26 – अंबिकानगर निवासी अजय नाना पवार का कहां तो दो मतदान केंद्रो की लिस्ट में नाम होने का दावा किया गया था. वैसी पर्ची उन्हें मिली थी. किंतु वोट डालने जाने पर बूथ से बताया गया कि, उनका नाम डिलिट किया गया है. जिससे तमतमाए अजय पवार सीधे कलेक्टर ऑफीस पहुंचे और सौरभ कटियार से उन्होंने शिकायत की. कटियार ने उनसे कहा कि, गलती हुई होगी. तथापि मतदान को लेकर चुनाव अधिकारी भी ठोस आश्वासन अजय पवार को न दे सके. पवार का अमरावती मंडल से कहना रहा कि, उनके परिवार के दो सदस्य अर्थात पत्नी और पुत्र के नाम बराबर अंबिकानगर शाला नं. 16 में है. किंतु उन्हें सेंट फ्रान्सिस स्कूल भेजा गया. वहां भी उनका नाम हटा देने की जानकारी दी गई.

Back to top button