मुंबई/दि.14- विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शरद पवार-अजीत पवार की पारिवारिक भेंट के बारे में तो कुछ कहने से बचे, यह दावा जरुर किया कि अगला चुनाव अजीत पवार कमल निशानी पर लड सकते हैं. उन्होंने कहा कि पवार की पारिवारिक मुलाकात के विषय में उनकी सांसद सुप्रिया सुले से बातचीत हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अजीत दादा थोडा भी मन के विरुद्ध होने पर खफा हो जाते हैं. हम करे सो कायदा, ऐसा दादा का रुख रहता है. दादा ने महाविकास आघाडी की सरकार के समय पूरी तिजोरी पर कब्जा कर रखा था. अब लगता है दादा में वह धमक (आक्रमकता) छोड दी है. वडेट्टीवार ने दादा को दिल्ली का चरणदास बताया. दिल्ली जाकर शिकायत की, वहां जाकर तमतमाए, यह सब बातें अब राकांपा अजीत पवार गुट को छोड देनी चाहिए.
* दादा नाराज नहीं-पटेल
उधर राकांपा कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल ने अजीत दादा के खफा होने की बात सिरे से खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ भी चल रहा है. दो दिन पहले हमने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. राजकीय परिस्थिति पर चर्चा की. नाराजगी का कोई विषय नहीं है. तीनों दलों में अच्छा समन्वय है. एक दूसरे को विश्वास में लेकर काम हो रहा है.