अमरावती/दि. 26- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपनी साफगोई के लिए जाने जाते है. गुरुवार को उनकी अमरावती यात्रा के समय भी मीडिया को इसका प्रत्यक्ष अनुभव आया. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में विविध विकास कार्यो का उद्घाटन करने पश्चात सभागार से बाहर निकलने पर मीडिया ने उन्हें रोका. प्रश्न करने चाहे. तब अजीत पवार ने कहा कि, समारोह में उन्होंने इतनी देर भाषण दिया. फिर भी आप लोगों को मेरे विचार ज्ञात नहीं हुए. क्यों? कभी भी बूम सामने कर देना? पवार इस अंदाज में उखड गए थे.
मीडिया ने प्रधानमंत्री के पुणे दौरे रद्द होने के बारे में सवाल किया था. अजीत पवार ने तुरंत कहा, अरे पगलों वह सुबह ही तय हो गया था. हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी सूचित किया गया था. पुणे में दोपहर 3 बजे के बाद बारिश का जोर बढने का अंदाज व्यक्त किया गया था. बरसात खूब होती है तो जलजमाव हो जाता है. पुणे के लोगों को होनेवाली असुविधा को देखते हुए प्रधानमंत्री ने जानबूझकर दौरा रद्द किया है. पवार ने संजय राऊत संबंधी सवाल पर भी कहा कि, उन्हें उनके विषय तक सवाल किए जाए. रोज सबेरे कोई उठता है और बोलता है उस पर क्या रोज-रोज प्रतिक्रिया देंगे. पत्रकारों ने थोडासा धीरज रखना चाहिए. महायुति का सीट शेयरिंग हो गया है. वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ पत्रकार परिषद लेकर खुद घोषणा करेंगे. सुलभा खोडके को महायुति के प्रत्याशी बनाए जाने संबंधी सवाल पर अजीत दादा ने कहा कि, महायुति के घटक दलों में कौनसे स्थान कौनसे दल को मिलेंगे, वह स्थान तय होने दीजिए.