31 से अजीत पवार विदर्भ दौरे पर
1 को पूरा दिन रहेंगे वरुड में

* राकांपा के कोटे में जा सकती है मोर्शी सीट
अमरावती/दि.28 – इस समय राज्य सरकार द्वारा राज्य में अलग-अलग संभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना का समारोहपूर्वक औपचारिक शुभारंभ किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 30 अगस्त को नागपुर में मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार भी उपस्थित रहने वाले है. जिसके बाद 31 अगस्त से डेप्यूटी सीएम अजीत पवार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विदर्भ क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसके तहत 31 अगस्त को काटोल को भेंट देने के साथ ही आगामी 1 सितंबर को वे पूरा दिन वरुड में बिताएंगे, जो मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र महायुति के तहत अजीत पवार गुट वाली राकांपा के कोटे में छूटेगा. जहां से डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के बेहद नजदीकी रहने वाले मोर्शी के मौजूदा विधायक देवेंद्र भुयार ही महायुति की ओर से प्रत्याशी हो सकते है.
बता दें कि, किसी समय स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का हिस्सा रहने वाले विधायक देवेंद्र भुयार ने विगत चुनाव कांग्रेस व राकांपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लडा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा में राकांपा को अपना समर्थन दिया था. साथ ही राकांपा में दो फाड होने के बाद वे अजीत पवार गुट वाली राकांपा के खेमे में चले आये. ऐसे में उन्हें डेप्यूटी सीएम अजीत पवार का बेहद नजदीकी माना जाता है. साथ ही उम्मीद जतायी जा रही है कि, महायुति के तहत होने वाले सीटों के बंटवारे में अजीत पवार की नेतृत्व वाली राकांपा द्वारा मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को अपने कोटे में रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ताकि यहां से मौजूदा विधायक देवेंद्र भुयार को इस बार फिर विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी बनाया जा सके.