बेलोरा पर नाइट टेक ऑफ की सुविधा नहीं रहने से अमरावती में फंसे अजीत पवार
मोर्शी व वरुड का दौरा निपटाने के बाद अमरावती आकर रुकना पडा
* इससे पहले अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस को भी करनी पडी थी भागमभाग
अमरावती/दि.12– अमरावती के बेलोरा विमानतल पर नाइट लैंडिंग व नाइट टेक ऑफ की सुविधा नहीं रहने का फटका विगत दो दिनों के दौरान दो बडे राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं व स्टार प्रचारकों को सहन करना पडा. जहां विगत रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इी वजह के चलते भागमभाग वाली स्थिति से दो-चार होना पडा. वहीं सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भी इसी वजह के चलते पूरी रात अमरावती में रुकना पडा और अमरावती के सरकारी विश्रामगृह में रुककर रात बितानी पडी. इसकी वजह से उनकी उस्मानाबाद में आयोजित प्रस्तावित सभा रद्द हो गई.
बता दें कि, विगत रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के वरुड में सभा आयोजित थी. जहां पर केंद्रीय मंत्री शाह का दोपहर 3.45 बजे पहुंचना अपेक्षित था. परंतु उन्हें मुंबई से निकलकर अमरावती आने और फिर वरुड तक पहुंचने में ही विलंब हो गया था तथा वे शाम 4.55 बजे के आसपास वरुड पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने केवल 5 मिनट में अपना संबोधन खत्म कर दिया था. क्योंकि वरुड से बेलोरा विमानतल की दूरी 100 किमी है और हेलीकॉप्टर के जरिए वरुड से बेलोरा विमानतल तक पहुंचने में कम से कम 20 मिनट का समय लगना था. साथ ही बेलोरा विमानतल से विशेष विमान का टेक ऑफ शाम 5.42 बजे के बाद नहीं हो सकता था. ऐसे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस नियोजित समय से पहले ही बेलोरा विमानतल पर पहुंचे और विशेष विमान में सवार होकर अपनी अगली यात्रा के लिए रवाना हो गये. वहीं दूसरी ओर उसी दिन राज्य के डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस को धामणगांव की सभा में पहुंचते-पहुंचते विलंब हो गया था. ऐसे में उन्हें भी अपना हेलीकॉप्टर छोडकर कार के जरिए समृद्धि महामार्ग होते हुए नागपुर जाना पडा. लगभग इसी तरह बेलोरा विमानतल पर नाइट लैंडिंग व रात के समय टेक ऑफ की सुविधा नहीं रहने का झटका डेप्यूटी सीएम अजीत पवार को भी लगा. जिनकी गत रोज मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार सभा व रैली का आयोजन किया गया था. लेकिन डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने भी मोर्शी की सभा में महज 5 मिनट का संबोधन दिया और अपने वाहन में सवार होकर रास्ते के दोनों ओर खडे नागरिकों का अभिवादन करते हुए डेप्यूटी सीएम अजीत पवार मोर्शी से तुरंत ही रवाना हो गये, ताकि वे बेलोरा विमानतल पहुंचकर उस्मानाबाद की सभा हेतु पहुंच सके. परंतु डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के बेलोरा विमानतल पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी और शाम गहरी हो जाने की वजह से उनका विमान बेलोरा एयरपोर्ट से टेक ऑफ नहीं कर पाया. जिसकी वजह से डेप्यूटी सीएम अजीत पवार को बेलोरा विमानतल से सरकारी विश्रामगृह पहुंचकर वहीं पर अपनी रात बितानी पडी.
* दादा मोर्शी आये, हाथ जोडे और चले गये
– न कोई प्रचार, न कोई सभा, राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार की दिक्कतें बढी
उल्लेखनीय है कि, यद्यपि राज्य में भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के बीच महायुति है, लेकिन मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व अजीत पवार गुट वाली राकांपा प्रतिस्पर्धी के रुप में आमने-सामने है. यहीं वजह है कि, विगत रविवार को वरुड क्षेत्र के दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘घडी’ नहीं, बल्कि ‘कमल’ को चुनकर लाने का आवाहन किया. ऐसे में क्षेत्र के मौजूदा विधायक व राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार को राकांपा नेता व डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के दौरे से काफी उम्मीदें थी. परंतु सोमवार को मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आये डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र भुयार के लिए ऐसा कोई आवाहन नहीं किया, बल्कि वे केवल मोर्शीवासियों का अभिवादन करते हुए यहां से निकल गये. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अजीत पवार के इस दौरे की वजह से राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार की दिक्कतें कम होने की बजाय बढ गई है और अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे विक्रम ठाकरे को इसकी वजह से फायदा मिल सकता है.
बता दें कि, गत रोज डेप्यूटी सीएम अजीत पवार का हेलीकॉप्टर दोपहर 4.23 बजे शिरखेड परिसर में बनाये गये हैलीपैड पर उतरा. जहां से 13 किमी तक कार से आते हुए अजीत पवार ने येरला फाटे से अपने रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान कही कोई सभा या भाषण किये बिना उन्होंने केवल चलती कार से हाथ उठाते हुए मोर्शीवासियों का अभिवादन किया तथा महज 5-7 मिनट के भीतर अपना यह रोड शो खत्म कर वे दोबारा शिरखेड पहुंचे. जहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बेलोरा विमानतल हेतु रवाना भी हो गये. ऐसे में डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के इस दौरे को लेकर लंबे समय से तैयारी में जुटे राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार सहित डॉ. मोनाली भुयार, पार्टी के प्रदेश सदस्य प्रमोद पाटिल व जिला उपाध्यक्ष तारेश देशमुख के साथ मोर्शी शहरवासी भी हैरत में पड गये.