अमरावती

पर्यावरण पूरक रक्तदान के साथ अजीत पवार का जन्मदिन मनाया

स्वेच्छा से रक्तदान के लिए सैकड़ों रक्तदाता पहुंचे

* शहर व ग्रामीण राकांपा तथा सभी सेल का सांस्कृतिक भवन में आयोजन
* 102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
अमरावती/ दि. 22- पुरोगामी महाराष्ट्र को समृद्ध विकास की नई दिशा देने वाले जननेता राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के जन्मदिन निमित्त शनिवार 22 जुलार्ई को भव्य रक्तदान शिविर व पौधे वितरण का कार्यक्रम संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर 102 रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान कर जननेता अजीत पवार की लंबी आयु की कामना की.
वर्तमान स्थिति में राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण अनेक स्थानों पर आपातकालीन स्थिति निर्माण होने से अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्च और धूमधाम से जन्मदिन न मनाते हुए सादगीपूर्वक और रक्तदान जैसे सामाजिक उपक्रम चलाने का आवाहन अजीत पवार ने किया था. इस आवाहन को प्रतिसाद देते हुए इस वर्ष भी अजीत पवार के कड़े समर्थक तथा विश्वासु के रुप में पहचाने जाते तथा अमरावती जिले के प्रमुख नेता संजय खोडके के मार्गदर्शन में राकांपा अमरावती शहर-ग्रामाीण एवं सभी सेल की तरफ से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया. अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने शिविर को भेंट देकर अंबानगरी के रक्तदान मुव्हमेंट को अधिक वृद्धिगत करने वाले इस उपक्रम को शुभेच्छा दी. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों रक्तदाताओं का प्रमाणपत्र व पौधे देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर शहर में वृक्षारोपण व संवर्धन अभियान चलाने के लिए ‘चाहिए उसे पौधा’ अभियान चलाकर ‘एक व्यक्ति एक पौधा’ के मुताबिक उपस्थित रक्तदाता व नागरिकों को विविध प्रजाति के हजारों पौधों का वितरण किया गया. इस रक्तदान शिविर में अमरावती रक्तदान जिला समिति के महेंद्र भूतड़ा, अजय दातेराव, सिमेश श्रॉफ, राकेश ठाकुर, प्रा. संजय कुलकर्णी, शैलेष चौरसिया और डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय के रक्तपेढी के डॉ. पूजा बोरकर, डॉ. अक्षदा वर्‍हाडे, वंदना चौधरी, हारीश खान, स्वाति चूडे, नीलेश चौखंडे, दिनेश कथले, अमोल टेटू के दल ने सहयोग किया. इस अवसर पर राकांपा शहर व ग्रामीण तथा सभी सेल के पदाधिकारी तथा सदस्य के साथ विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन, पदवीधर अंशकालीन कर्मचारी संगठना, महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक युनियन, राज्य शिक्षक संघ, जि.प. कंत्राटदार संगठना, अमरावती जिला कंत्राटदार संगठना, महाराष्ट्र राज्य लेखा व कोषागार कर्मचारी संगठना, महाराष्ट्र राज्य आइटीआइ निदेशक संगठना, अमरावती चेंबरऑफ महानगरमर्चंट एंड इंडस्ट्रीज, जिला योग्य असोसिएशन, महाविद्यालयीन शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना, एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स असो. इलेक्ट्रीक कंत्राटदार संगठना, मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जनरक्षक महासंघ, सम ऑर्डीनेट इंजीनियर एसोसिएशन, राजपत्रित अभियंता संगठन, अमरावती जिला शारी. शिक्षण व क्रीड़ा विषय समिति, अमरावती जिला हॉकी असोसिएशन, पंचमुखी फुटबॉल अकादमी, जिला वकील संघ, उर्दू टीचर्स असोसिएशन, कृषि मित्र प्रतिष्ठान, सरयूपारिण ब्राह्मण सभा, सरयूपारिण युवा ब्राह्मण परिषद आदि समेेत अन्य विविध संगठना के सदस्य व पदाधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button