अमरावतीमहाराष्ट्र

‘अजमल घर आनंद भयो जय रामसा पीर की’

पवन जी मालोदिया द्वारा रामदेव कथा महात्म

* हरिचंद मंगलम में सोनी परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.20– शहर के प्रतिष्ठित रमेशचंद सोनी परिवार द्वारा बडनेरा रोड के हरिचंद मंगलम में हैदराबाद के जसगायक पं. पवनकुमार मालोदिया के तीन दिवसीय रामदेव कथा महात्म्य का सुंदर आयोजन किया गया. रविवार दोपहर 3 बजे कथा का मंगलारंभ हुआ. सैकडों भाविकों ने चाव से कथा का श्रवण किया. रामदेव जन्म की पूर्व की कथा व्यासपीठ पर विराजमान पं. मालोदिया ने सुंदर अंदाज में प्रस्तुत की. अजमाल जी का द्वारिकाधीश से मिलने के लिए समुंद्र में छलांग लगाना और बाद के प्रसंग का सुंदर वर्णन कर जब जन्म हुआ. उस समय का वर्णन अतिसुंदर किया गया. जसगायक का भजनों के साथ प्रस्तुत का अंदाज भी उपस्थित भगवान रामदेव बाबा भक्तों को लुभा गया. उन्होंने जन्म के समय ‘अजमल घर आनंद भयो जय रामसा पीर की’, पलके ही पलके बिछाऐं और बधाई के भजन, गीत प्रस्तुत किये.

* रामदेव, बिरमदेव की सजीव झांकी
पहले दिन रामदेव के जन्मोत्सव की गाथा सहित उस समय के देशकाल की स्थिति का वर्णन पवन जी मालोदिया ने किया. भादवा की बीज पर बाबा के जन्म का प्रसंग जीवंत कर दिया. सोनी परिवार के सदस्यों ने राजा अजमल, माता मैनादे की सजीव झांकी और रामदेव बिरमदेव ने भी लोगों को आकर्षित, मोहित किया. अनेक ने बाल रामदेव के पैर छुकर श्रद्धा व्यक्त की. उसी प्रकार अनेक महिला भाविकों ने रामदेव जी के जन्म की कथा में थिरककर अपना आनंद व्यक्त किया. आज ब्यावला की कथा विशद की जाएगी.

* एसी हॉल में सुंदर व्यवस्था
सोनी परिवार ने हरिचंद मंगलम के एसी सभागार में भगवान रामदेव की कथा का महात्म्य का तीन दिवसीय आयोजन किया है. जिसमें नगर के अनेक गणमान्य भी पधार रहे हैं. सभी को सोनी परिवार ने रामदेव जन्मोत्सव की बधाई का वितरण किया. संगीतमय टीम के साथ प्रस्तुती भी मनमोहक हो गई. सर्वश्री रमेश सोनी, मनोज सोनी, मनमोहन जाजू, आनंद सोनी, संजय गुप्ता, मनोहर भूतडा, नंदलाल सारडा, पुखराज बोहरा, आत्माराम उपाध्याय, राजू लढ्ढा, कमलकिशोर मालानी, प्रेम जाखोटिया, गोपाल सोनी, रमेश वर्मा आदि अनेक के साथ महिला भाविकों की उपस्थिति रही.

Back to top button