अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना शिंदे गट के अजमत शाह का आजाद समाज पार्टी में प्रवेश

अमरावती/दि.19– जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक पार्टी से दूसरे पार्टी में अपनी सुविधानुसार प्रवेश कर रहे है. कभी शिवसेना शिंदे गट के अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष रहे अजमत शाह ने भी अब पार्टी छोड आजाद सामाज पार्टी में प्रवेश किया है. शनिवार को प्रदेश महासचिव मनीष साठे के नेतृत्व में शाह ने पार्टी की सदस्या ग्रहण की. इसमें शाह का जिला युवा कार्याध्यक्ष के रुप में नियुक्ती दी गई. इसी के साथ ही महाराष्ट्र राज्य के प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक के आदेश से व मनीष भाई साठे के नेतृत्व में अमरावती जिले के प्रभारी के रुप में पार्टी के पूर्व कार्याध्यक्ष डॉ. बशीर खान पटेल व पत्रकार देवधन धुवे की नियुक्ती की गई.
इस समय आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र कार्यकारणी सदस्य प्राध्यापक प्रमोद मेश्राम, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, शहराध्यक्ष विपुल चांदे, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र रामटेके, जिला महासचिव रवींद्र फुले, शहर उपाध्यक्ष लक्ष्मण चाफलकर, जिला संगठक धर्मपाल पिलावन, शहर संगठक संजय आठवले, जिला युवा कार्याध्यक्ष अजमत शाह, हाजी समीउल्लाह खान, अजहर पटेल व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button