अमरावती

अकाली परीक्षा शुल्क वापस मिलेगा

दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों को दिलासा

अमरावती/12 मार्च – राज्य में अमरावती सहित अकाल पीड़ित भागों के 34 जिलों के 349 तहसीलों के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति की जायेगी. इस निमित्त शिक्षण मंडल व्दारा दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों की शालाओं ने आवश्यक जानकारी मांगी है. अमरावती संभाग में अकाल पीड़ित विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.
राज्य में सन 2019-20 में क्यार और महा तूफान तो सन 2017-18 व 2018-19 में किल्लतग्रस्त भागों के दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायेगी. सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क की राशि शिक्षण मंडल के पास जमा की है. इस कारण दसवीं, बारहवीं पात्र विद्यार्थी या पालकों के खाते में यह रकम जमा की जायेगी. इसके लिये विद्यार्थियों की ऑनलाइन जानकारी शालाओं को भेजना होगा. इससे पूर्व कुछ विद्यार्थियों को लाभ मिला है, वहीं उनके खाते में रकम जमा की गई है. लेकिन अब तक कुछ विद्यार्थी परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति होना बाकी है.

Back to top button