अमरावती

आकांक्षा असनारे बांगलादेश में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

एनसीसी की सिनीअर अंडर ऑफिसर है आकांक्षा

अमरावती – /दि.24 राष्ट्रीय छात्र सेना अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले यूथ एक्सजेंच प्रोग्रॉम अंतर्गत बांगलादेश से प्राप्त आमंत्रण के अनुसार 4 महाराष्ट्र गल्स बटालियन की सिनीयर अंडर ऑफिसर आकांक्षा असनारे का चयन हुआ है. जो 12 से 23 दिसंबर के दौरान बांगलादेश में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु छात्र सेना के दल में चुनी गई आकांक्षा असनारे महाराष्ट्र राज्य की एकमात्र महिला कैडेट है.
स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के विधि शाखा अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा असनारे आगामी 11 दिसंबर को दिल्ली से बांगलादेश की राजधानी ढाका के लिए प्रस्थान करेंगी. जहां पर वह 16 दिसंबर को मनाये जाने वाले बांगलादेश मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट के रुप में हिस्सा लेगी. आकांक्षा असनारे की सफलता हेतु 4 महाराष्ट्र गल्स बटालियन के पदाधिकारियों सहित महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने उसका अभिनंदन किया है

Related Articles

Back to top button