अमरावती

नागपुर की आकांक्षा चौधरी को महिला विदर्भ केसरी का खिताब

शेंदुरजनाघाट / दि.२५- वर्धा सांसद क्रीडा महोत्सव अंतर्गत जिले के वरूड तहसील के शेंदुरजनाघाट के वीर बाजीप्रभू बहुउद्देशिय क्रीडा मंडल, अमरावती जिला कुश्तीगीर संघ के संयुक्त तत्वावधान में विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया. शेंदुरजनाघाट के पुलिस थाना के समीपस्त मैदान पर हुई.स्पर्धा में प्रथम विदर्भ केसरी महिला पहलवान का खिताब किसे मिलेगा, यह जानने सभी उत्सुक थे. अंतिम खेल में नागपुर की आकांक्षा चौधरी ने बुलडाणा की श्रावणी मोटे को चीत कर २५ अंकों के साथ विदर्भ की प्रथम महिला विदर्भ केसरी का खिताब प्राप्त किया. तथा महिला विभाग का सर्वसाधारण विजेतापद भी नागपुर के पास कायम रहा. स्पर्धा में नागपुर के पहलवानों ने इस स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन किया. किशोर वर्ग लड़कों में ५१ किलो वजन ग्रुप में अमरावती के पहलवान अर्जुन यादव ने चंद्रपुर के अर्शिद कमालुद्दीन खान को पराजित कर स्वर्णपदक कमाया. विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संघ, नागपुर की मान्यता से प्रथम विदर्भ केसरी महिला व किशोर गट लडके-अंडर-१७ आयुवर्ग अजिंक्यपद कुश्ती स्पर्धा हाल ही में ली गई. विदर्भ से ११ जिला टीम व २ मनपा की टीम ऐसे १३ टीम के कुल १५० पहलवान स्पर्धा में सहभागी हुए. स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद नवनीत राणा व सांसद डॉ.अनिल बोंडे के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर अमरावती जिला कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष विलास इंगोले, महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.संजय तिरथकर, जिला कुश्तीगीर संघ के सचिव जितेेंद्रसिंह राजपूत, स्वप्नील वरूडकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button