अमरावती

आकांक्षा ने दी अग्निकांड प्रभावितों को सांत्वना

पालकमंत्री ठाकुर की कन्या ने निभाया सामाजिक दायित्व

अमरावती/दि.19 – जिले के साउर गांव में अकस्मात लगी आग की वजह से दो घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. जिसकी जानकारी मिलते ही जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की सुपुत्री आकांक्षा सोनवने तुरंत साउर गांव पहुंची और उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों को सांत्वना देने के साथ ही इस अग्निकांड से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही प्रभावित परिवारों को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने की बात भी कही.
बता दें कि, साउरगांव निवासी शंकर सावरकर तथा प्रवीण पेडालकर के घरों में अकस्मात आग लग जाने की वजह से इन दोनों परिवारों का घर-संसार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर राज्य विधान मंडल के बजट सत्र में व्यस्त रहने की वजह से अमरावती आ पाने में असमर्थ है. इस बात के मद्देनजर उनकी बेटी आकांक्षा सोनवने ने साउर गांव में जाकर शंकर सावरकर व प्रवीण पेडालकर के परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें सांत्वना देते हुए इस अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा भी लिया. इस समय जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, पंचायत समिती सदस्य उषा बोंडे, पूर्व जिप सदस्य डॉ. रहाटे, सरपंच दिलीप चव्हाण, उप सरपंच श्रीकांत बोंडे, ग्रापं सदस्य प्रदीप गौरखेडे व संजय सावरकर सहित नौशाद पठान, शरद केने, अंकुश बोंडे, सचिन मेहरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button