दीक्षांत समारोह में आकांक्षा ढोले को स्वर्ण पदक से सम्मानित
मोर्शी/दि.7-रायसोनी कॉलेज अमरावती की छात्रा तथा मोर्शी निवासी आकांक्षा मिलिंद ढोले को कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में 9.24 का उच्चतम सीजीपीए प्राप्त किया. इस सफलता पर आकांक्षा को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, इस आकांशा और उसके माता-पिता का अभिनंदन किया जा रहा है.
5 मार्च को अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सुनील रायसोनी ने की. इस अवसर पर दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के कुलपति एवं मुख्य सलाहकार डॉ. वेद प्रकाश मिश्र, अमरावती के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् डॉ. विजय इंगोले, रायसोनी विश्वविद्यालय अमरावती के कुलपति डॉ. विनायक देशपांडे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मोर्शी के प्रमुख व्यवसायी मिलिंद ढोले की बेटी और रायसोनी कॉलेज की छात्रा आकांक्षा मिलिंद ढोले को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी का सर्वोच्च सीजीपीए 9.24 पुरस्कार प्राप्त करने पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आकांक्षा ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां वंदना, पिता मिलिंद और गुरुवर को देती हैं. आकांशी की सफलता के लिए बधाई दी जा रही है.