तिवसा/दि.11– दिवाली का त्यौहार आ गया है. सभी ने वही किया जो वे चाहते थे. देखते हैं कौन बचा है. घर पर भूख लगी है विधायक एड. यशोमति ठाकुर की बेटी आकांक्षा ठाकुर ने आज 11 नवंबर को तिवसा के पंचवटी चौक पर सामाजिक पहल ’कप्पा बैंक’ के तहत जरूरतमंद परिवारों को कपड़े और फराल वितरित करके मदद का हाथ बढ़ाया.
विधायक एड. यशोमती ठाकुर की बेटी आकांक्षा ठाकुर पिछले 8 वर्षो से तिवसा विधानसभा क्षेत्र में कपड़ा बैंक की सामाजिक गतिविधि लगातार चला रही हैं. इसके माध्यम से हर वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर समाज के जरूरतमंद परिवारों को कपड़े वितरित करने के साथ-साथ उनकी दिवाली को मधुर बनाने के लिए नाश्ता भी वितरित किया जाता है. इस वर्ष विधायक यशोमति ठाकुर मित्र मंडल की ओर से तिवसा शहर के कई जरूरतमंद परिवारों को कपड़े और फराल वितरित किया गया.
तिवसा नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश वानखड़े, पार्षद वैभव वानखड़े, नरेंद्र विघ्ने, पिंटू राऊत, गौरव चौधरी, पार्षद अमर वानखड़े, किसनराव मुंडाने, तिवसा शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेतु देशमुख, सुनील बखड़े, युवा कांग्रेस अध्यक्ष धीरज ठाकरे, हरिदास भगत, दिवाकर भुरभुरे, सुनील राऊत, सागर राऊत, तिवसा महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष रूपाली काले, अंकुश देशमुख, उमेश राऊत, आनंद शर्मा, गौरव देशमुख, वैभव काकड़े, सचिन वानखड़े, तुषार लेवटे, आकाश मकेश्वर, प्रणब गौरखेड़े, आशीष खकसे, अनिकेत प्रधान व अन्य उपस्थित थे .
*उनकी दिवाली प्यारी
दिवाली सबसे खुशी का त्योहार है. लेकिन सड़क किनारे रहने वाले बेसहारा परिवार इससे वंचित हैं. विधायक एड. यशोमति ठाकुर की बेटी आकांक्षा ठाकुर ने पहल की और कपड़ा बैंक और विधायक यशोमति ठाकुर मित्र मंडल के माध्यम से पारधी और भराड़ी समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को कपड़े दान किए और नाश्ता वितरित किया. दिवाली के मौके पर उन्हें मिली मदद का हाथ उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था.