![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/Damaged-family.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12– अचानक लगी आग में जलकर खाक हुए वालकी के रमेश आठवले के घर की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर की सुपुत्री आकांक्षा ठाकूर ने जांच की. वहीं नुकसानग्रस्त परिवार को भेंट दे उन्हें आर्थिक मदद की.
वालकी के रमेश आठवले के घर में 11 अप्रैल को आग लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि घर का संपूर्ण साहित्य जलकर खाक हो गया. लेकिन सुदैव से कोई जीवित हानि नहीं हुई. इस घटना की जानकारी मिलते ही आकांक्षा ठाकूर ने घटनास्थल को भेंट देने का निश्चय किया. जिले की पालकमंत्री तथा महिला बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकूर यह मुंबई में विभाग के काम में व्यस्त रहने के चलते आकांक्षा द्वारा लिये गए इस निर्णय से नुकसानग्रस्त परिवार को भी ढाढस मिला. इस समय गांव के ज्येष्ठ नागरिक रावसाहब कडू, सामाजिक कार्यकर्ता विलास तायडे,रुपेश आठवले,मुकेश तायडे सहित गांववासी उपस्थित थे.