अमरावती

आकाश पवार की जिला अध्यक्ष पर नियुक्ति

अमरावती/दि. ४- श्री नारायणी सेना के अमरावती जिला अध्यक्ष के पद पर आकाश पवार की नियुक्ति हुई है. राजस्थानी सेन समाज के राष्ट्रीय संगठन श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत के आशीर्वाद से और महाराष्ट्र प्रदेश सचिव गोपाल लिलडे और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अशोक पवार के मार्गदर्शन में अमरावती जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आकाश पवार को सौंपी गई. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्त किशोर तंवर, नरेश पवार, नारायण भाटी, गजेंद्र भाटी, नीरज भाटी, ओम चायल, मोहित नरबान, सिद्धार्थ पवार, प्रणय नरबान तथा समाज के सदस्य गण उपस्थित थे. सभी ने आकाश पवार का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी.

Back to top button