अमरावतीमहाराष्ट्र

आकाश राजपूत बनें ‘विरागश्री’

उपविजेता रहे शेख अबरार, बेस्ट पोजर का खिताब प्रवीण घोरमाडे को

अमरावती /दि. 21– विराग क्लासिक की ओर से जिलास्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन रविवार को किया गया. इस स्पर्धा में देररात घोषित हुये परिणामों में आकाश राजपूत ने इस साल का ‘विरागश्री’ का खिताब अपने नाम किया है.
स्थानीय पंचवटी चौक स्थित विमलाबाई देशमुख सभागृह में आयोजित जिलास्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डर्स एण्ड फिटनेस एसो. की मान्यता से विबी फिटनेस व फिटनेस एक्सप्रेस हेल्प क्लब द्वारा आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतभूषण व महाराष्ट्र रत्न विजेता डॉ.अनुराग रुडे के हाथों किया गया. कार्यक्रम में शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एसीपी भंवर आदि उपस्थित थे.
सभी मान्यवरों ने स्पर्धा में शामिल खिलाडियों को प्रोत्सााहित कर उनका अभिनंदन किया. करीब 5 गुट में आयोजित इस स्पर्धा में हर गुट के विजेता को नकद पुरस्कार के साथ स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस स्पर्धा का मुख्य आकर्षण आकाश राजपूत रहा. जिसकी पोज को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे. आखिरकार उसे ही इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया. उसके अलावा शेख अबरार शेख करीम उपविजेता तथा प्रवीण घोरमाडे को बेस्ट पोजल का खिताब दिया गया.
इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 56 खिलाडियों ने सहभाग लिया था. सुशांत शेंडे के जन्मदिन प्रित्यर्थ आयोजित इस स्पर्धा में विशाल शिंदे, प्रीतम पाटिल, नवीन जयस्वाल, नितिन चांदूरकर ने परिक्षण किया. स्टेज मार्शल के रूप में रूपेश मेश्राम व सागर मोनकीकर ने जिम्मेदारी संभाली. लंबे समय पश्चात आयोजित साल की पहली बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा को शहर का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. युवाओं की भीड उमडी थी. हर कोई स्पर्धा में शामिल बॉडी बिल्डर्स का उत्साह बढाते हुये उनके नाम की घोषणाएं एवं पोस्टर दिखाते नजर आये. कार्यक्रम का आभार बॉडी बिल्डर विजय भोयर ने माना.

Back to top button