वैवाहिक वर्षगांठ पर आकाश शिरभाते ने लिया रोजगार देने का संकल्प
कारंजा लाड के गुरु मंदिर में सपत्नीक किया धार्मिक अनुष्ठान
अमरावती/दि. 22– स्थानीय सागर मल्टी मॉल के संचालक तथा युवा समाजसेवी आकाश शिरभाते ने अपनी पत्नी अश्विनी शिरभाते के साथ अपनी शादी की सालगिरह वाशिम जिले के कारंजा लाड स्थित गुरु मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान करते हुए मनाई. साथ ही इस अवसर पर आकाश शिरभाते ने बेरोजगारों को रोजगार देने का संकल्प भी लिया.
अपनी पत्नी अश्विनी शिरभाते तथा दो माह की आयुवाले पुत्र राम शिरभाते को साथ लेकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाने कारंजा लाड स्थित गुरु मंदिर पहुंचे आकाश शिरभाते ने कहा कि, अमरावती सहित वाशिम व कारंजा में भी अगर कोई व्यापार व व्यवसाय करने का इच्छुक है तो वे ऐसे लोगों को हरसंभव मदद व मार्गदर्शन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही वे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेंगे. बता दे कि, शहर के चित्रा चौक परिसर में सागर मल्टी मॉल नामक प्रतिष्ठान चलानेवाले आकाश शिरभाते विगत कई वर्षो से समाजहित में ही काम कर रहे है तथा वे अपने पिता की स्मृति में स्थापित किए गए प्रकाश फाऊंडेशन के जरिए लावारिश शवों का अंतिम संस्कार अपने खर्च से करते है. इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ ही जरुरतमंदो की सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहते है. याद रहे कि, आकाश शिरभाते की कारंजा लाड में ही ससुराल है. ऐसे में वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर अपनी ससुरालवाले शहर में स्थित गुरु मंदिर जाकर आकाश शिरभाते ने सहपरिवार धार्मिक अनुष्ठान किया. इस अवसर पर विनोद गुल्हाने, माधुरी गुल्हाने व कृष्णा गुल्हाने भी उपस्थित थे. वहीं पूजा का विधान पंडित कुलकर्णी द्वारा पूर्ण कराया गया.