अमरावतीमुख्य समाचार

सामूहिक रक्षाबंधन में आकाश शिरभाते का मार्गदर्शन

अमरावती- युवा समाजसेवक आकाश चव्हाण ने सामूहिक रक्षाबंधन का आयोजन कर समाज की बहन का रक्षण और बहन के प्रति प्रत्येक युवकों को अपना फर्ज कैसे अदा करना, इस बाबत मार्गदर्शन किया.
ुयुवा समाजसेवक आकाश शिरभाते ऐसे अभिनव उपक्रमो का आयोजन कर युवकों को प्रेरणा देनेवाला काम किया है. स्व. प्रकाश शिरभाते स्मृति फाउंडेशन के सदस्य अमित जयस्वाल व संस्था के अध्यक्ष आकाश शिरभाते का जन्मदिन मनाया गया.

Back to top button