
अमरावती / दि. 1– बडनेरा के प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी एंड रिसर्च के विद्यार्थी आकाश पंडित, वेदांत पेटे और तनुश्री वडुरकर को प्रतिष्ठित टीसीएस कोडविटा में अच्छी सफलता प्राप्त करने के साथ कंपनी द्बारा जॉब ऑफर की गई है. जिससे संस्था पदाधिकारियों ने आनंद व्यक्त किया है. इस वर्ष 300 से अधिक छात्र-छात्राओं का विविध कंपनियों में प्लेस में हो जाने का दावा संस्था ने किया और बताया कि अमरावती संभाग में ऐसी सफलता वाली एकमात्र संस्था है. पिछले वर्ष 704 विद्यार्थियों को नामांकित कंपनियों में जॉब मिली है.
विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले, प्राचार्य गजेंद्र बमनोटे के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट हेतु डीन डॉ. निक्कू खालसा, प्रा. आनंद चौधरी और डॉ. प्रांजलि देशमुख के महत प्रयासों से विद्यार्थियों को सफलता मिल रही है.
अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने आनंद व्यक्त किया. उन्होेंने विद्यार्थियों के परिश्रम व ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की. उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय को नैक और एनडीए का अव्वल नामांकन प्राप्त है. डॉ. धांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को भाषा प्रभुत्व, एटीटयूट, इंटरव्यू कौशल्य और संवाद कौशल्य का पाठ पहले दिन से पढाया जाता है.