अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

50 रुपए का भी आकाशदीप

सजी दुकानें, आकर्षक कंदील लुभा रहे

* दिवाली-2024 मार्केट की रौनक
अमरावती/दि. 22 – दिवाली पर घरों की छत और बाल्कनी में आकाशदीप सजाने के लिए कई प्रकार के वेरायटी उपलब्ध है. बल्कि मार्केट में कई शॉप्स् आकाशदीपों से सजी है. 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक अनेक आकर्षक आकाशदीप उपलब्ध रहने की जानकारी रामदेव फ्लॉवर्स के संचालक अमित गोयल ने दी. उन्होंने बताया कि, नाना प्रकार के रंगो और डिजाइन के कंदील युवाओं को लुभा रहे हैं. कई घरों में एक से अधिक कंदील लगाकर सजावट की परिपाटी बनी है.
* विविध आकार और रंगो के कंदील
व्यास स्टोर के दीपक व्यास ने बताया कि, विविध आकार और अनेक रंगसंगती के कंदील उपलब्ध है. 200 रुपए से लेकर हजार रुपए तक अच्छी रेंज के कंदील बल्ब सहित दिए जा रहे है. हैंडमेड कंदील की अधिक डिमांड रहने की जानकारी भी जवाहर गेट स्थित प्रतिष्ठान के संचालक व्यास ने दी. उल्लेखनीय है कि, व्यास बंधु थोक और फुटकर दोनों ही रुप में आकाशदीप और दिवाली की बंदरवार व सजावट की वस्तुओं की विक्री करते हैं.
* बच्चों को लुभा रहे लटनवाले कंदील
गांधी चौक, जवाहर गेट, रवि नगर, राजापेठ चौक सभी तरफ आकाशदीप दुकानों पर सजे है. सुबह-शाम इनकी अच्छी विक्री हो रही है. जिससे मार्केट में भी रौनक आ गई है. बच्चों को लटकनवाले कंदील आकर्षित कर रहे हैं. वे अपने माता-पिता से पुरानी डिजाइन के नए लूक कंदील को खरीदने की बालसुलभ जिद कर रहे हैं. छोटे साईज के चायना कंदील की भी डिमांड रहने की जानकारी अमित गोयल ने दी. उन्होंने बताया कि, कई घरों और प्रतिष्ठानों में छोटे आकार के कंदीलों की पूरी लडी लगाने की परंपरा बढी है. ऐसे छोटे आकार के कंदील बडी मात्रा में उपलब्ध है. उनके रेट भी आकर्षक है.
* विविध आकार और परंपरा
कंदील के अष्टकोनी और सितारा आकार सर्वाधिक प्रचलन में रहते आए हैं. अष्टकोनी आकार में झालरवाले आकाशदीप बडे पसंद किए जा रहे है. बल्कि सर्वत्र इसी की डिमांड रहने का दावा एक विक्रेता ने किया. उन्होंने बताया कि, गांव-देहात से भी कस्टमर स्टार साइज के आकाशदीप सर्वाधिक पसंद कर रहे हैं. जिससे सैंकडो की संख्या में रोज कंदील की विक्री जवाहर गेट, मोची गली, रविनगर चौक, राजापेठ, गाडगे नगर में हो रही है.

Related Articles

Back to top button