अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अकबर चौधरी के अर्धनग्न लोटांगण से मचा हंगामा

नागपुरी गेट चौक से पुलिस थाने तक किया लोटांगण

* गुलिस्ता नगर में प्ले ग्राऊंड की जगह को प्लॉट बनाकर बेचने का लगाया आरोप
अमरावती/दि. 13 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर-जिला सचिव रहनेवाले अकबर चौधरी ने आज दोपहर अचानक ही नागपुरी गेट चौक से नागपुरी गेट पुलिस थाने तक अर्धनग्न होते हुए मात्र चड्डी-बनियन पहनकर सडक पर लोटांगण करना शुरु किया. लोटांगण करते समय अपने हाथों में प्रहार पार्टी का झंडा लिए हुए अकबर चौधरी ने आरोप लगाया कि, गुलिस्ता नगर में स्थित साढे सतरा हजार स्क्वेअर फीट वाली जमीन प्ले ग्राऊंड रहने के बावजूद उसे भू-माफिया द्वारा प्लॉट बनाकर बेचा जा रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र के बच्चों हेतु खेलने-कूदने के लिए जमीन बचाने यह आंदोलन कर रहे है.
अकबर चौधरी द्वारा आज दोपहर अचानक ही शुरु किए गए इस आंदोलन के चलते परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया था. साथ ही सडक के दोनों ओर तमाशबिनों की भीड लग गई थी. जिसकी वजह से नागपुरी गेट चौराहे पर यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ. इस समय पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अकबर चौधरी को पुलिस वाहन में बिठाते हुए पुलिस थाने लाए. वहां पर अकबर चौधरी ने एक बार फिर अपने दौरान लगाए गए आरोप को दोहराते हुए गुलिस्ता नगर में बच्चों के खेलने हेतु क्रीडांगण की जगह को खुला रखने की मांग उठाई.
इस समय पुलिस ने अकबर चौधरी से उनके द्वारा लगाए जानेवाले आरोपों को लेकर उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो अकबर चौधरी ने अपने पास रहनेवाले कुछ दस्तावेज पेश भी किए. वहीं पुलिस ने इस जमीन के मूल मालिक कासट परिवार तथा मौजूदा मालिक मिर्झा बेग शोएब बेग से भी उक्त जमीन के दस्तावेज मंगवाए और सभी लोगों से मिले. दस्तावेजों के आधार पर मामले की पडताल करनी शुरु की.

* कासट परिवार की थी जगह
इस बीच दैनिक अमरावती मंडल द्वारा की गई पडताल में पता चला कि, गुलिस्ता नगर परिसर में नरेश कासट नामक व्यक्ति की करीब 40 हजार स्क्वेअर फीट जमीन थी. जिसमें से काफी सारी जमीन इसके पहले ही प्लॉट व भूखंड के तौर पर बेच दी गई थी. वहीं इस शेष साढे सतरा हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्र वाली जमीन गत वर्ष ही मिर्झा बेग शोएब बेग को बेची गई. उस समय जमीन के मूल मालिक नरेश कासट की मौत हो चुकी थी. ऐसे में नरेश कासट के बेटे पुष्पक कासट ने वर्ष 2024 के दौरान जमीन की खरीदी को लेकर आवश्यक प्रोसीजर पूरी की थी. ऐसे में पुलिस ने कासट परिवार को जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर पुलिस थाने आने हेतु कहा, तो पता चला कि, कासट परिवार इन दिनों राजस्थान में रहता है और अगले एक-दो दिन में सभी दस्तावेज साथ लेकर अमरावती आ सकता है.

Back to top button