अमरावती

अकबर नगरवासियों के पानी के लिए हो रहे हाल

विधायक सुलभा खोडके को परिसरवासियों ने दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – अकबर नगर परिसर में रहने वाले नागरिकों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड रहा है. लेकिन जलविभाग की ओर से उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया है. जिसके चलते प्रभाग के युवा नेता सईद साबिर के नेतृत्व में विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि अकबर नगर में जलापूर्ति की छोटी पाइपलाइन बिछायी गई है. जिसके चलते इस पाइनपलाइन के जरिए यहां रहने वाले लोगों के घरोंं तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को पानी के लिए हाल बेहाल हो रहे है. क्षेत्र की छोटी पाइपलाइन को बदलकर यहां पर नई बडी पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर जलापूर्ति विभाग को निवेदन भी दिए गए. लेकिन जलापूर्ति विभाग की ओर से उनके निवेदनों की दखल नहीं ली जा रही है. जिससे परेशान होकर परिसर के नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन देकर छोटी पाइपलाइन हटाकर वहं बडी पाइपलाइन बिछाकर परिसर में जलापूर्ति को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर दूर करने की मांग की गई है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय सईद साबिर, कांग्रेस नेता फिरोज कुरैशी, महबूब बेग, एस.के.फारुखी, सलीमा बाजी, एस.के. साकिब, ए.बी. फारुखी, ए.बी. सलीम, अमीन भाई, युसुफ खान, रेशमा बाजी, अब्दुल आरिफ मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button