अमरावती/ दि. 8- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास रविवार को युवक पर कुल्हाडी से हमला कर गंभीर रुप से घायल किये जाने की घटना सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव निवासी सुबोध तायडे (19) अपने परिवार के सदस्यों के साथ रविवार को उसके चाचा प्रशांत तायडे की शादी होने से वे दुल्हन के पिता अंबादास नाईक के घर आये थे. इस समय शादी समारोह निपटने के बाद बुफे का भोजन होने से थाली लेकर सुबोध ने भोजन करना शुरु किया. इस समय शादी मंडप में भीड होने से सुबोध ने मंडप के गेट के पास भोजना करना शुरु किया. तभी मंडप के ठिक सामने हनुमान मंदिर होेने से वहां पर चार युवक खडे थे. उन चार युवकों ने सुबोध को मंडप में जाकर भोजन करने की बात कहते हुए गालीगलौज की. जिसके बाद सुबोध ने युवकों को गालियां देने से मना किया और वहां से वह मंडप की दिशा में लौटने लगा. तभी चार अज्ञात युवकों में से एक युवक ने सुबोध पर कुल्हाडी से हमला कर दिया. जिसमें सुबोध तायडे गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तुरंत इर्विन अस्पताल में लाया गया. यहां से हालात चिंताजनक होने पर सावदेकर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर सुबोध को वर्धा के सावंगी मेघे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. आज सुबह वर्धा के रामनगर पुलिस थाने के एएसआई पंकज डोके ने सुबोध तायडे का बयान दर्ज किया. जिसकी रिपोर्ट गाडगे नगर थाने में भेजी गई. यहां पर एएसआई राजेंद्र कराले ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इसी तरह दूसरी वारदात न्यू हनुमान नगर में सामने आयी. न्यू हनुमान नगर में गुल्हाने के घर किराये से रहने वाली सविता मकेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बेटे के सिर पर अज्ञात ने पत्थर मारकर उसे घायल किया है. सविता मकेश्वर की शिकायत पर धारा 326 के तहत गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.