अमरावती

अखंड हरिनाम सप्ताह व भागवत कथा समारोह

31 दिसंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.24 – अकोली रोड स्थित पार्वती नगर-2 में अखंड हरिनाम सप्ताह व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से 31 दिसंबर तक किया गया है. इस अवसर पर कथा प्रवक्ता टेकेश्वरानंद महाराज की अमृतवाणी में भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने का आवाहन आयोजक एकनाथराव वलवटकर ने किया है.
दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह 6 बजे काकड़ भजन उद्धव महाराज कुलट प्रस्तुत करेंगे व गाथा पारायण का आयोजन सुबह 8 से 11 बजे तक एवं दोपह 1 से 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन और शाम 6 बजे हरिपाठ व रात 8 बजे हरिकीर्तन आदि कार्यक्रम होेंगे.
इसके अलावा कीर्तनकार सचिन महाराज देव, श्याम महाराज चौबे, नारायण महाराज बनाईत, उमेश महाराज जाधव, हरिओम महाराज निंबोलकर, विट्ठल महाराज घोरसाड का कीर्तन होगा. शुक्रवार 31 दिसंबर की सुबह 8 बजे दिंडी यात्रा,गोपाल काला कीर्तन सुबह 11 बजे के बाद महाप्रसाद का आयोजन दोप. 1 से 4 बजे तक किया गया है.

Back to top button