अमरावती

श्री क्षेत्र कोंडेश्वर में अखंड हरिनाम सप्ताह व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

कारला/ दि. 20- श्री क्षेत्र कोेंंडेश्वर संस्थान कोंडेश्वर में अधिक मास श्रावण शुध्द प्रतिपदा से अधिकमास श्रावण सप्तमी पुरूषोत्तम मासनिमित्त अखंड हरिनाम सप्ताह व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है.
विगत 40 वर्षो की यह परंपरा आज तक शुरू है. कैवल्य साम्राज्य चक्रवर्ती श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज की कृपा से व स्वानंद सुख निवासी सदगुरू जोग महाराज के आशीर्वाद से चलनेवाली इस परंपरानुसार श्रीमद भागवत कथा प्रवक्ता हभप गुरूवर्य ज्ञानेश्वर माउली शिंदे की वाणी से ज्ञानामृत सुनना है. भागवत कथा 18 जुलाई से 25 जुलाई तक रहेगी. कार्यक्रम में संस्था के पूर्व-वर्तमान विद्यार्थियों की गाथा भजन सात दिन तक रहेगा. व रोज रात को हभप अध्यापक के कीर्तन का कार्यक्रम रहेगा. हभप किशोर महाराज उगले के मार्गदर्शन में व कोंडेश्वर संस्था के व गाववासी मंडल के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न होगा. भक्त अवश्य लाभ ले, ऐसा आवाहन किया गया है.

 

Back to top button