अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गाताई बिसंदरे के नेतृत्व में अखंड ज्योत पदयात्रा व महाआरती

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमित्त पवित्रग्रंथ रामायण का पूजन

* पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर ने रामायण ग्रंथ सिर पर लिया
धारणी/ दि.24– अयोध्या में लगभग 500 वर्षो के बाद भगवान श्रीराम ने मंदिर में प्रवेश किया. जिसके कारण धारणी तहसील की भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गाबाई बिसंदरे के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने श्री संत गजानन महाराज मंदिर से भगवान श्रीराम मंदिर तक लगभग ढाई किलोमीटर पदयात्रा निकाली. देश में राम राज्य की पुनरावृत्ति हो, देश में सदभावना, धर्म प्रेम, शांति, समृध्दि देशभावना आदि बातों को बल मिले. इस उद्देश्य से यह अखंड ज्योत यात्रा का श्रीराम मंदिर की कमेटी में रतन परिहार, सुनील चौथमल, सुशील गुप्ता, राजकिशोर मालवीय, श्रीराम मालवीय, लाला महाराज, दिनेश धनेवार, राजू राठोड, दीपक मालवीय, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्रा, पाराशर बुलबुले, रवि नवलाखे, सुशील तिवारी आदि मान्यवरों ने इस अखंड ज्योति का भव्य स्वागत करने के बाद पवित्र ग्रंथ रामायण का पूजन कर भगवान श्रीराम की महाआरती की गई.

* पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर अखंड ज्योत पदयात्रा में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गाताई बिसंदरे के नेतृत्व में निकाली गई महिलाओं की इस अखंड ज्योत पदयात्रा में पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर शामिल होकर उन्होंने अपने सिर पर पवित्र ग्रंथ रामायण रखी. इस ऐतिहासिक दिन को भुलाया नहीं जा सकता. अब सनातन धर्म को कोई भी तुच्छ नजर से नहीं देख सकेगा. इस अखंड ज्योत पद यात्रा में दुर्गाताई बिसंदरे, सविता मालवीय, वनमाला मांडले, ज्योति अवस्थी, अनिता भिलावेकर, मीना बारवाहन, कमला गाडगे शिवरती, गोहलकर, कलाबाई बडोदे, इंद्राक्षी गोहलकर, बबीता अंकेल, बबीता गोहलकर, आशा पवार, शकुंतला, सुमन, विमला गावंडे, वृषाली महल्ले, किरण माकोडे, शीतल भारती, शांता जयस्वाल, आशा जयस्वाल, शीतल ठाकुर, मेघा मालवीय, पूजा तारे, राजश्री इंगले, लीला उंबरकर, रमा, माया, सुरेखा, दीपमाला, सुनंदा, ममता, सीमा, रजनी, रीना, मोनिका, शोभा, निंबोकर, नर्मदा गवई आदि सैकडों महिलाओं ने शामिल होकर अखंड ज्योत पदयात्रा को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button