अमरावती

गाडगेनगर गणेश मंडल में 27 से अखंड रामायण

अंतिम दिन दिंडी और ढोल पथक का कार्यक्रम

अमरावती/दि.22 अमरावती शहर के गाडगेनगर गणेश मंडल ने पहली बार गणेश प्रतिमा की स्थापना की है. आगामी 27 सितंबर से दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ और अंतिम दिन दिंडी व ढोल पथक का कार्यक्रम आयोजित किया है.
गाडगेनगर गणेश मंडल के अध्यक्ष अभिजीत यावलीकर ने बताया कि सार्वजनिक गणेश स्थापना का उनका पहला वर्ष है. इस वर्ष मंडल के पदाधिकारियों ने मिलकर दगडूसेठ गणपति की स्थापना की है. महालक्ष्मी के बाद 27 व 28 सितंबर को मंडल द्वारा अखंड रामायण का आयोजन किया गया है. इस दौरान परिसर के बच्चो के लिए विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन विसर्जन रैली में देऊरवाडा की दिंडी और अमरावती शहर का छत्रपति ढोल पथक शामिल रहेंगा.

Related Articles

Back to top button