अमरावतीमहाराष्ट्र

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तिधाम में अखंड रामधून

शाम को 5551 का दीप प्रज्वलन व महाआरती होगी

* संपूर्ण भक्तिधाम समेत परिसर को किया जाएगा रोशनमय
* भव्य स्क्रीन पर होगा अयोध्या के कार्यक्रम का प्रसारण
अमरावती/दि. 9– अयोध्या राम जन्मभूमि पर आगामी 22 जनवरी को आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमित्त संपूर्ण देश में उत्साह का वातावरण है. सभी मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत अमरावती के बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में जलाराम सत्संग मंडल व्दारा समारोह के दिन यानी 22 जनवरी को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड रामधून समेत विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

भक्तिधाम में जलाराम सत्संग मंडल, लोहाणा नवयुवक मंडल, लोहाणा महिला मंडल, जलाराम सत्संग मंडल तथा गुजराती समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में बैठक ली गई. इस बैठक की अध्यक्षता जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट ने की. बैठक में ठहराया गया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि पर आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त भक्तिधाम में उसी दिन तडके 4.30 बजे अभिषेक किया जाएगा. पश्चात सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड रामधून का आयोजन होगा. अयोध्या के कार्यक्रम को मंदिर परिसर में भव्य स्क्रीन के जरिए उपस्थितों को सीधा प्रसारण कर दिखाया जाएगा. दोपहर में आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन होगा. शाम को भक्तिधाम परिसर में महिला मंडल व्दारा भव्य रंगोली निकाली जाएगी. पश्चात 551 दीप प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी. तत्पश्चात श्रीस्वरा मंडल व्दारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर भक्तिधाम मंदिर व संपूर्ण परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाकर जगमगाया जाएगा.

बैठक में जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट के अलावा उपाध्यक्ष हंसमुखभाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव कल्पेशभाई (राजूभाई) आडतिया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई भिंडा, हर्षद उपाध्याय, किरण आडतिया, जयेश राजा, गोेविंद पटेल, किरिट गढिया, मणिकांतभाई दंड, प्रकाश शाह, अनिलभाई पंड्या, सुरेश ठक्कर, जीतेंद सेता, अरुण आडतिया, लालचंद गुप्ता, नितिन आडतिया, राजेश पोपट, विनोद तन्ना, नितिन गणात्रा, नरेंद्र दुवाणी, पारस हिंडोचा, अमिश राजा, हंसाबेन पोपट, वासुबेन राजा, पूजा गणात्रा, स्नेहा दुवाणी, हेतल हिंडोचा, रीया आडतिया, निधि सोमैया, सोनल राजा, पल्लवी आडतिया समेत समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

* 14 को स्वच्छता अभियान
जलाराम सत्संग मंडल तथा लोहाणा नवयुवक व महिला मंडल व्दारा आगामी 14 जनवरी को भक्तिधाम परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है. इस स्वच्छता अभियान में गुजराती समाज बंधुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है.

* लालचंद गुप्ता का मनाया जन्मदिन
भक्तिधाम में आयोजित जलाराम सत्संग मंडल की बैठक के बाद वहां उपस्थित लालचंद गुप्ता का जन्मदिन भी मनाया गया. इस निमित्त लालचंद गुप्ता का सत्कार कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर दिलीपभाई पोपट, अमृतभाई पटेल, मणिकांतभाई दंड, हंसमुखभाई कारिया समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button