अनंतशेष प्रभुजी के मुखारविंद से भागवत कथा
अमरावती/दि.1- राठी नगर के सरस्वती कॉलोनी में श्रीश्री रुख्मिणी आध्यात्मिक संस्कार केंद्र में 31 अगस्त से जन्माष्टमी उत्सव आरंभ हो गया है. इस बार बलराम जयंती से प्रसिद्ध कथा व्यास अनंतशेष प्रभु के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन शुरु है. गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से मनाया. संपूर्ण दिवस श्री रुख्मिणी व्दारकाधीश का विशेष श्रृंगार दर्शन तथा अखंड संकीर्तन हुआ. महाभिषेक रात्रि 9 बजे किया गया. मंदिर में 18 श्लोकों का पाठ, बच्चों के लिए भी कला महोत्सव, हरिकथा अनंत, गीत गोविंद एवं गोपाल श्रृंगार और कृष्ण वेश स्पर्धा का आयोजन किया गया. संपूर्ण महोत्सव को सफल बनाने इस्कॉन भक्तवृंद प्रयास कर रहे हैं. ऐसी जानकारी इस्कॉन अमरावती के अध्यक्ष अद्धैताचार्य प्रभु ने दी.
इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद 127 वां व्यास पूजा महोत्सव शुक्रवार 8 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे दौरान आयोजित किया गया. इस अवसर श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाया.