अमरावती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर कार्यकारिणी घोषित

प्रा.अनिकेत आंबेकर चुने गये महानगर अध्यक्ष

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर की ओर से छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अ.भा.वि.प के प्रदेश संगठन मंत्री विक्रम कल्हाने मौजूद थे. इस दौरान अभाविप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें महानगर अध्यक्ष प्रा.अनिकेत आंबेकर,महानगर मंत्री चिन्मय भागवत को चुना गया. इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रा.साधना भोंदे, अभिनंदन बोकरिया, आकाश साकोरे, प्रशांत राठोड, अंकित स्नेहा, धनश्री जोशी, विवेक बारड, अभिषेक भेंडे, धीरज मानकर, लोकेश मालानी, अनुराग बालेकर, प्रीतेश ठाकुर, तनवी माथने, आकांक्षा असनारे, साक्षी पवार, आदेश पाठक, प्रतिक धामोरीकर, रोहण देवलसी, मनमीत हुडा, संकेत येवतीकर, वेदांत डांगे, विशेष ठेंबरे, अथर्व शालीग्राम, पवन यादव, आशुतोष लांडे, प्रज्वल राऊत, पूर्वश्री शेलके, कैवल्य रूद्रे, ऋषिकेश चाफेतकर, अभिजीत नासणे, सौरभ लांडगे,ज्ञानेश्वर खुपसे, अक्षय फुलारी, स्वाती कटाले, स्नेहा कटाले, जयंत इंगले, प्रा. अंकुश देशमुख, श्रेयल देशमुख, अभिजीत टेटे, अमन मामनकर का समावेश किया गया.

Back to top button