अमरावतीमुख्य समाचार

नारायणा के अखिलेश जाएंगे इसरो की कार्यशाला में

12 से 14 अक्तूबर बैंगलोर में आयोजन

अमरावती/दि.6- नारायणा विद्यालयम के अध्यापक अखिलेश गुंबले का बैंगलोर स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था इसरो की कार्यशाला हेतु चयन हुआ है. यह कार्यशाला 12 से 14 अक्त्तूबर के बीच बैंगलोर में होने वाली है. नारायणा के मुख्याध्यापक सचिन भेलकर, उपमुख्याध्यापक पूनम वानखडे, संयोजक मनीषा खंडेलवाल और सभी ने अखिलेश को बधाई व शुभकामनाएं दी है. कार्यशाला में स्पेस सिचुवेशनल अवेरनेस और ट्रैफिक मैनेजमेंट की बातेें बताई जाएगी.

Back to top button