अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – धारणी तहसील में रहने वाला 32 वर्षीय युवक बीते शुक्रवार को तापी नदी के पानी के तेज प्रवाह में बह गया था. घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पहुंची. लगातार दो दिनों तक खोजबीन करने के बाद रविवार को युवक का शव पाया गया. मृत युवक का नाम मंगेश सुभाष याउल बताया गया है.
महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर से बहने वाली तापी नदी में एक युवक डूबने की जानकारी 15 अक्तूबर की रात 8 बजे के करीब जिलाधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रुम को प्राप्त हुई थी. जिलाधिकारी पवनीत कौर व राज्य आरक्षित पुलिस बल क्रमांक 9 के समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश के अलावा निवासी जिलाधिकारी आशिष बिजवल व जिला आपदा अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में 10 सदस्यीय जवानों की टीम शनिवार को घटनास्थल पहुंची. जिला खोजी व बचाव दस्ते के सभी कर्मियों ने घटनास्थल का पहले मुआयना किया. मंगेश जिस जगह डूबा था उस जगह बोट की सहायता से कृत्रिम लहरे तैयार की गई, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. उसके बाद मंगेश जिस जगह पर डूबा था उस जगह से खोज कार्य शुरु किया गया. तापी नदी में पानी का प्रवाह बडे पैमाने पर था. नदी में बडे बडे पत्थर भी रहने से खोज कार्य में अडचने आ रही थी. साधारणत: तीन से चार किलोमीटर तापी नदी का परिसर छान मारा गया, लेकिन मंगेश का कही भी पता नहीं लग पाया. अंधेरा ज्यादा हो जाने के बाद खोजबीन कार्य रोक दिया गया. दूसरे दिन सुबह से ही फिर से खोज कार्य शुरु किया गया. 5 किलोमीटर दूरी पर मंगेश का शव ढुंढने में जिला खोज व बचाव दस्ते को सफलता मिली. इस बचाव कार्य में दीपक डोरस, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, उदय मोरे, गौरव जगताप, आकाश निमकर, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, गजानन मुंडे, पुरुषोत्तम पुराम यांचा समावेश था.