अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य में अकोला, अमरावती सबसे हॉट

पंखे, कूलर को एक मिनट का भी आराम नहीं

* विदर्भ और मराठवाडा में लू की लहर
* नवतपा शुरू
अमरावती/ दि. 24- प्रदेश में 45- 46 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पश्चिम विदर्भ सबसे गर्म स्पॉट बन गया है. अकोला हो या अमरावती यहां सभी भागों में नवतपा शुरू होने के साथ पंखे, कूलर, एसी को 1 मिनट के लिए भी बंद किया जाना बर्दाश्त नहीं हो रहा है. विदर्भ के साथ मराठवाडा के भी सभी भाग आसमान से बरसती आग में झुलस उठे हैं. हालांकि कुछ भागों में बूंदाबांदी और हल्की बरसात के भी समाचार है. मगर तापमान 40 डिग्री स अधिक हो रखा है.
* इन शहरों में हीट वेव
अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, नागपुर, चंद्रपुर, ब्रम्हपुरी, नांदेड, बीड, परभणी, संभाजी नगर, उस्मानाबाद, मालेगांव, नाशिक, धुले, नगर जिलों में पारा 40 डिग्री से अधिक हो रखा है. जिससे गर्मी से सभी परेशान हैं. अकोला और जलगांव जिले 45 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज होने के साथ सबसे हॉट रहे हैं. अमरावती का पारा 44 डिग्री को पार कर जाने की जानकारी मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने दी है.
* आग बरसती आसमान से
आसमान से सूर्य देव आग बरसा रहे हैं. जिससे सभी हैरान परेशान हो गये हैं. लोग जरूरी कामकाज सुबह और शाम के समय निपटा रहे. जिससे दोपहर के वक्त मार्केट और सडकें सूनी हो रही हैं.

* सीजन का सबसे हॉट डे
प्रा. अनिल बंड ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे अमरावती का पारा 44 डिग्री को पार कर गया. यह सीजन का सर्वाधिक हॉट डे कहा जा सकता है. बंड ने यह भी बताया कि कल भी ऐसा ही शुष्क वातावरण रहने की संभावना है. रविवार 26 मई को अमरावती के लोगों को थोडी राहत मिल सकती है.

* उष्ण लहर की चेतावनी
प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अमरावती, अकोला और चंद्रपुर के लिए दो दिनों की उष्ण लहर की चेतावनी जारी हुई है. कल शनिवार को भी मौसम गर्म- गर्म रहनेवाला है. हालांकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी व हल्की बरसात का भी अंदाज है.

Related Articles

Back to top button