अमरावती

अकोला व वाशिम के चुनाव प्रहार स्वबल पर लडेगा

विश्रामगृह में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने ली बैठक

अमरावती/दि.26 – स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में कल दोपहर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अकोला जिला व वाशिम जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में उन्होंने चुनाव लडने इच्छूक उम्मीदवार व प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी से चर्चा की. प्रहार के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल इस समय उपस्थित थे.
इस बैठक में बच्चू कडू ने अकोला जिले के कामकाज की समीक्षा की. बच्चू कडू व्दारा सामान्य जनता के हित में किये गए कार्यों का चुनाव में निश्चित लाभ होगा, इस तरह का विश्वास कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया है. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कार्यकर्ताओं व्दारा किये गए काम की जानकारी ली. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकद से चुनाव की तैयारी में जुटने की सूचना दी. जिप व पंचायत समिति चुनाव के चलते पूर्व नियोजित प्रारुप तैयार किया जाएगा. प्रहार की दो दिन में निरीक्षक टीम तैयार होगी और चुनाव लडने इच्छूक उम्मीदवारों के कार्यों का मुआयना करने की जिम्मेदारी कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल पर सौंपी गई है. अकोला व वाशिम जिला परिषद, पंचायत समिति सर्कल के हर एक गांव की समीक्षा की जाएगी. कोई भी समस्या रही तो उसका तत्काल निवारण करे, प्रहार इस चुनाव को राजनीतिक दृष्टि से नहीं लडेगा बल्कि सामाजिक दृष्टि से लडेगा. यह चुनाव गांव के विकासात्मक दृष्टि से लडेगा. इस बैठक में प्रहार जनशक्ति पार्टी अकोला व वाशिम जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button