अमरावतीमुख्य समाचार

अकोला में पकडा गया ग्रैण्ड महफिल में चोरी करनेवाला चोर

पौने 6 लाख रूपये के गहनों से भरी पर्स चुरायी थी

* अकोला में भी दो विवाहों में चोरी करने का किया प्रयास

* एक स्थान पर चोरी की, दूसरी जगह पर पकडा गया

* सीसीटीवी फूटेज व एक जैसे कपडों से हुई शिनाख्त

अमरावती/दि.10- दो दिन पूर्व बुधवार 8 दिसंबर की शाम स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल में एक विवाह समारोह के तहत आयोजीत संगीत संध्या के दौरान करीब पौने 6 लाख रूपये के गहनों से भरी पर्स को चुरा लेनेवाला चोर अकोला में ऐसी ही वारदात को अंजाम देते समय अकोला पुलिस के हत्थे चढा है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस चोर को अपने कब्जे में लेने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस का एक दल तुरंत अकोला रवाना हुआ है.
बता दें कि बुधवार की शाम ग्रैण्ड महफिल होटल में पौने 6 लाख रूपयों के गहनों से भरी पर्स चोरी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले थे. जिसमें से एक फूटेज में एक व्यक्ति पर्स चुराता दिखाई दिया था. पश्चात इस फूटेज को पुलिस द्वारा आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेजा गया था. वहीं कल अकोला शहर में दो स्थानों पर विवाह समारोह के दौरान चोरी होने के मामले सामने आये. जिसके तहत सिविल लाईन पुलिस थानांतर्गत सेंटर प्लाझा में 15 हजार रूपये नकद सहित 5 ग्राम सोने व 2 एटीएम कार्ड की चोरी हुई. वहीं जुना शहर पुलिस थानांतर्गत तुषार सेलिब्रेशन में चोरी का नाकाम प्रयास हुआ. जहां पर समय रहते चोर को पकड लिया गया. इस समय इस चोर ने वहीं कपडे पहने हुए थे, जिन कपडों में होटल ग्रैण्ड महफिल में चोरी करनेवाला शख्स सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिया था और उसका हुलिया व कदकाठी भी लगभग समान थे. इसकी जानकारी मिलते ही अमरावती के सिटी कोतवाली थाने का डीबी पथक तुरंत ही उस चोर को अपने कब्जे में लेने हेतु अकोला रवाना हुआ है. जिसे अमरावती लाने के बाद होटल ग्रैण्ड महफिल में हुई चोरी की वारदात का पता लग पायेगा.

Back to top button