अमरावतीमहाराष्ट्र

इस वर्ष अप्रैल माह में अकोला सबसे ‘हॉट’

पारा 42 डिग्री के पार

* आग उगल रहा सूरज
अकोला/दि.18– पिछले कुछ दिनों से शहर तथा जिले में रात में बारिश, दोपहर में मौसम बदरीला व ठंडा चल रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर तथा जिले में तापमान में वृध्दि हो रही है. बुधवार की दोपहर में बदरीला मौसम, उमस भरी गर्मी व धूप में काफी तेजी आ गई है, और अचानक तापमान बढा है. जहां मंगलवार को तापमान 41.7 डिसे पर था वहीं बुधवार को वह तापमान बढकर 42.1 डिग्री सेल्सिअस पर आ गया है. अभी अप्रैल माह का दूसरा पखवाडा शुरू है और धूप अपना असर दिखाने लगी है. अभी तो मई माह बाकी है. इस समय की स्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि, यह तापमान इस बार और काफी बढेगा. इस वर्ष अब तक अप्रैल माह का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

* दिन ब दिन बढ रहा तापमान
सोमवार को अधिकतम 41.0, न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सिअस, मंगलवार को अधिकतम 41.7, न्यूनतम 25.0 डि.से तथा बुधवार अप्रैल को अधिकतम 42.1, न्यूनतम 25.2 डिसे है. इसी तरह 17 अप्रैल से तापमान में वृध्दि देखी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक अप्रैल माह का सबसे अधिक 17 अप्रैल को तापमान दर्ज किया गया है. इस वर्ष अप्रैल माह में बुधवार 17 अप्रैल से जिले में सूरज ने तपिश शुरू की है. पिछले पखवाडे में बारिश, मौसम बदरीला और ठंडा दर्ज किया गया. इस दौरान सोमवार से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
बुधवार की दोपहर में लू चली थी. तथा गर्मी और उमस हो रही थी. दोपहर को सडकें वीरान हुई थी. अचानक गर्मी बढने से बुधवार की दोपहर में लोगों को पसीने छूट रहे थे. जो भी लोग काम के सिलसिले में घर से बाहर निकले रहे थे, वे दुपट्टा बांधकर निकल रहे थे. क्योंकि धूप में अचानक तेजी आ गई थी. अकोला में अप्रैल माह में सबसे अधिकतम तापमान 47.2 डिसे सेल्सियस 29 अप्रैल 2019 में, दर्ज किया गया था.
इस माह में औसत अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व औसत न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहता है. इस माह में पिछले दशक में अभिलेखित अधिकतम तापमान इस प्रकार है.

* जिले में दशक का तापमान
वर्ष        अधिकतम तापमान (डिसे)
2014           44.5
2015           42.7
2016           45
2017           45
2018           45
2019          47.2
2020          43.7
2021          43.4
2022         45.8
2023         42.8

 

 

Related Articles

Back to top button