अमरावती/दि. 20– फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में गर्मी अपना असर तेज कर रही है. विदर्भ के लगभग सभी शहरों में तापमान 35-36 डिग्री को पार कर गया हैं. अकोला में 36.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया जो क्षेत्र में सब से गर्म कहा जा सकता है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इसी सप्ताह तापमान में लगभग 3 डिग्री की बढोत्तरी का अंदेशा व्यक्त किया है. जिससे मार्च से पहले प्रदेश के कई भागों में पारा 40 डिग्री होने की पूरी संभावना
है.
* पंखे तेज, चादर कंबल अलमारियों में
फरवरी की 20 तारीख पर पारा चढता नजर आ रहा है. जिससे सर्दीयां छु मंतर होने के साथ घरों, दफ्तरो में पंखे तेज चलाना पड रहा है. कंबल, रजाई तथा स्वेटर पेटी अथवा अलमारियों में तह कर के रख दिए गए हैं. उसी प्रकार पानी की आवश्यकता बढ गई है. जानकारो ने बताया कि, बढते तापमान से जलाशयों का पानी बाष्पीभवन का वेग बढने से स्तर कम हो रहा है.
* प्रमुख शहरो का अधिकतम तापमान
अमरावती 34.8
अकोला 36.8
चंद्रपुर 34.8
मालेगांव 36.2
सोलापुर 36.8
भुसावल 37.3
जलगांव 36.2
पुणे 34.9
संभाजीनगर 33.8
नाशिक 33.1