* विदर्भ में उष्ण लहर का इशारा
अमरावती/दि.11- अगले दो दिनों तक विदर्भ में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ सकता है. उसी प्रकार आकाश साफ रहेगा. पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 41-44 डिग्री और न्यूनतम 22-26 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. जबकि विदर्भ में सबसे हॉट अकोला रहा. अकोला का तापमान 43.5 डिग्री से अधिक रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, तुलना में हमेशा गर्म रहनेवाले चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी 40-40 डिग्री रहा है. अमरावती में बुधवार को 42.5 डिग्री तापमान था. अमरावती जिले में आज पारा अधिकतम 41 डिग्री दर्ज किया गया. साफ है कि बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार ने गर्मी से थोडी राहत रही. मौसम वैज्ञानी प्रा.डॉ. अनिल बंड ने मोका चक्रवाती तूफान के दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी में पोर्टब्लेअर से नैरुत्य दिशा में 500 किमी फासले पर होने और उसके आज मध्य रात्री उत्तर वायव्य दिशा में बढने की संभावना जताई है. यह तूफान बंगाल की खाडी में पहुंचेगा तो उसकी रफ्तार 100 से 140 किमी प्रति घंटा रह सकती है. आगे 14 मई को तूफान कमजोर होगा और बांगलादेश के तटीय भागों से आगे गुजर जाएगा.